हरिनंदन गोस्वामी, इंडिया न्यूज नाउ।
पीरपैंती, भागलपुर ।
भागलपुर/पीरपैंती प्रखंड के शादी सीमानपुर के महादलित टोला में 19 जनवरी 2020 को बनने वाला मानव श्रृंखला एवं जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को सफल बनाने के लिए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मानव श्रृंखला के बारे में बताया और समझाएं वहीं पर मौजूद राज महादलित के पूर्व सदस्य संजय राम ,संजय सिन्हा ,फनीकांत सिंहा ,गोपाल कुमार सिन्हा ,दिलीप दास, सुनील गोस्वामी ,अखिलेश सिन्हा, निर्मला देवी , संदीप, रंजन ,सुनील काफी संख्या में ग्रामीण मजुद थे,,!