इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश।
“बिहार में बहार है और गुरुजी का शराब का कारोबार है।”…….
ये हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि पुलिस ने शराब कारोबारी गुरुजी को बेनकाब किया है। मामला पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र का है। यहां शराब बरामदगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बच्चों का भविष्य संवारने वाले गुरुजी के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। गुरुजी अपने घर के आगे डाक्टर का बोर्ड लगाकर शराब का धंधा कर रहे थे।
जिले के संग्रामपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तिवारी टोला जनता बाजार के एक शिक्षक के घर से अवैध शराब काकारोबार हो रहा है। इसी सूचना पर अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए शुक्रवार की देर रात शिक्षक शत्रुध्न ठाकुर के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया। बरामद विदेशी शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
डीएसपी के मुताबिक 170 कार्टून 180 ml, 80 कार्टून 750 ml, 32 बोतल 750 ml का खुला हुआ और 3300 बोतल 180 ml का विदेशी शराब जब्त किया गया है। शराब बरामदगी के बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।