स्थानीय प्रतिनिधि, दरभंगा।
एम॰एल॰एस॰एम॰ महाविद्यालय मे छात्रसंघ द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर चलाया जा रहा है मिथिला पेंटिंग अभियान, जिसमे दर्जनो छात्रो ने लिया भाग, मौके पे उपस्थित प्रधानाचार्य डा.विद्यानाथ झा ने कहा कि यह छात्रसंघ कि एक बडी़ उपलब्धी होगी, इससे छात्र/छात्राऐ महाविद्यालय को स्वच्छ तथा सुन्दर बनाने का काम कर रहै है आइ॰क्यु॰ऐ॰सी॰ ने कहा कि हमारे छात्र/छात्राऐ, पेंटिंग के माध्यम से सामाज को एक संदेश देंगे, एवं महाविद्यालय परिसर कि रौनकता बढा़ऐंगे, मौके पे ही उपस्थित छात्रसंघ अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने कहा कि छात्र/छात्रा कि मिथिला पेंटिंग मे रूची देखकर छात्रसंघ ने यह पहल उठाया हैं , इनलोगो ने एक मुहीम चलाया हैं छात्रसंघ ने ठाना है, कि एम॰एल॰एस॰एम॰ कॉलेज को दरभंगा का मॉडल कॉलेज बनाना है, एम॰एल॰एस॰एम॰ कॉलेज छात्रसंघ कि यह पहल सराहनीय है, पेंटिंग करने वाले छात्र/छात्राओ के नाम निम्न बंधना कुमारी, तृप्ती कुमारी,मांसी, पुष्पांजली, चिंटु कुमार, सालनी, चंचल, अंजली, प्रज्ञा, मौके पे उपस्थित उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, महासचिव आदित्य मिश्रा, संयुक्त सचिव रूपेश झा, छात्र सुजित कुमार, जावेद अख्तर, निशांत,आदि छात्र-छात्राये हैं जो महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रहैं हैं