इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश*
बिहार सरकार द्वारा शुरु की गई जल-जीवन-हरियाली योजना पर्यावरण एवं आम लोगों के हित में है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर आगामी 19 जनवरी को बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला में प्रदेशवासी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। उक्त बातें मोतिहारी के पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की सुपुत्री शालिनी मिश्रा ने शुक्रवार को जिले के कई प्रखंडों का भ्रमण करने के बाद आईएनएन प्रतिनिधि से विशेष बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए जल और हरियाली महत्वपूर्ण है। भावी पीढ़ी के लिए जल एवं पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। प्रकृति में लगातार हो रहे परिवर्तन के मद्देनजर अगर समय रहते जल और पेड़ पौधों का संरक्षण नहीं किया गया तो हमारी भावी पीढ़ी का जीवन मुश्किल हो जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए श्रीमति मिश्रा ने कहा कि पुराने जमाने में गांव में कुंए का प्रचलन था जिसका उपयोग लोग जलस्रोत के रुप में करते थे। उस दौर में घने जंगल भी थे जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता था। बीच के कालखंड में भारी पैमाने पर जंगलों की कटाई होने से पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है। श्रीमति मिश्रा ने कहा कि हम सभी को बिहार सरकार द्वारा शुरु किए गये जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जल और जंगल नहीं बचेंगे तो मानव जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा। राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे कुओं के जिर्णोद्धार कार्य की श्रीमति मिश्रा ने जमकर सराहना की। एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद की सुपुत्री ने कहा कि मानव श्रृंखला पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह किसी राजनैतिक फायदे के लिए नहीं बल्कि मानवता की रक्षा के लिए सीएम की ओर से विशेष पहल है। उन्होंने चंपारणवासियों एवं पूर्व सांसद स्व.कमला मिश्र मधुकर के समर्थकों से आगामी 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। श्रीमति मिश्रा ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर चंपारणवासियों में काफी उत्साह है।