इंडिया न्यूज़ नाउ , रूपेश कुशवाहा ।
समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड के चोरा टभका पंचायत के वार्ड नंबर 16 के बनहैति में जल नल योजना का शिलान्यास पंचायत की मुखिया माननीय सुलेखा कुमारी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर कॉमरेड रामाश्रय सिंह,अरुण कुमार, वार्ड सदस्य बबीता कुमारी, वार्ड सचिव श्याम , विजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, उप मुखिया रणधीर राम, कमलेश कुमार, बबलू कुमार,परमानन्द ,रामबालक महतो,सरपंच मंजू देवी,समाजसेवी गंगा प्रसाद ,ललन कुमार,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।श्रीमती सुलेखा कुमारी ने कहां सभी जनता की निगरानी में काम को अच्छे ढंग से करवाएं शुद्ध पेयजल मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। इस योजना से स्वच्छ पानी पीने का अवसर लोगों को मिलेगा ।