विरेंद्र कुमार,भागलपुर ।
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है और लोगों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा है! सोमवार को भागलपुर के गोराडीह प्रखंड स्थित गरहोतीया गांव से संविधान बचाओ देश बचाओ समिति के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गया! गरहोतीया हाई स्कूल से निकाली गई जुलूस प्रखंड मुख्यालय गोराडीह पहुंचकर संपन्न हुई! जुलूस की अध्यक्षता जिला परिषद अफाब आलम और अगरपूर मुखिया तनवीर हसन ने की! नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में निकाले गए जुलूस में हजारों की संख्या में गोराडीह प्रखंड एवं आसपास के गांव के लोगों ने शिरकत की! इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से नए बने कानून को वापस लेने की अपील की साथ-साथ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई, वहीं जुलूस की शक्ल में सुबह से ही विभिन्न मुस्लिम मोहल्ले और गांव के लोग हाथों में तिरंगा झंडा,बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर NRCऔर CAA के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए! मौके पर सलमान,मरगूब शेख,अमान,जीशान, प्रिंस,दिलशाद,भोलू,शारिक,आतिफ, अशरफ,ओसामा के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे!