संजीव मिश्रा, वरीय संवाददाता ।
इंडिया न्यूज नाउ।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर ) के युवा जिलाध्यक्ष सनोज यादव की अध्यक्षता में उनके आवास बसंतपुर लोदीपुर में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भागलपुर जिला अध्यक्ष भवेश सिंह कुशवाहा ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचार पर विस्तार से चर्चा किया।
महासचिव जिला अध्यक्ष व वर्तमान मुखिया अजय कुमार राय ने अपने बहुमूल्य विचार को सभी युवा वर्ग के लोगों को बताया।
पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक रजक ने कहा कि देश का कर्णधार युवा वर्ग ही है युवा वर्ग को अपने चरित्र निर्माण पर जोर दिया। साथ हिब कहा कि स्वामी जी के विचारों को पढ़िए एवं जीवन में उतारने का काम करें। महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रूबी यादव ने युवा योग दिवस पर खासकर महिला समाज एवं नव युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अपनी क्षमता पहचाने एवं नव युवतियों समाज को आगे बढ़ाने के आगे आएं। बैठक में महिला प्रकोष्ठ महासचिव रेनू देवी युवा प्रखंड अध्यक्ष सबौर अक्षर पटेल नाथ नगर युवा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार दास पंचायत अध्यक्ष डिस्को पासवान गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुशवाहा हम पार्टी के आईटी सेल जिला अध्यक्ष अमित कुमार साह एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे । दर्जनों नौजवान के साथ मोहम्मद शाहिद जी पार्टी में शामिल हुए।