जमीरुल हक , गोपालगंज ।
गोपालगंज के मीरगंज स्थित मेट्रो क्लीनिक की तरफ से 15 डॉक्टरों की टीम खैरटिया पहुँचे जिसमे डॉ0 आर. रंजन , महिला डॉ0 अंजु प्रसाद , डॉ0 पप्पु कु0 श्रीवास्तव और उनके 13 सहयोगियों के साथ पहुंचकर मुफ्त इलाज एवं दवाइयों का मुफ्त वितरण किया बताया जाता है कि मुफ्त चिकित्सा शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जांच की गई लोगों को होने वाली बीमारियों और रोकथाम के उपाय भी बताए गए खैरटिया पंचायत के मुखिया पति साहेब हुसैन और असरफ अली खां न बताया कि चिकित्सा शिविर दो दिवसीय है जिसमें पूरे पंचायत और आसपास के गांव की लोगों को मुफ्त चिकित्सा की जा रही है इसमें डायबिटीज स्क्रीन और स्त्री रोग से संबंधित ज्यादातर मरीज आ रहे हैं