शयामा नंद सिह ,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर ।
सरकारी कालॉनी से भारी मात्रा में शराब बरामद , तस्कर मौके से नौ दो ग्यारह
एकर—भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग कालॉनी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है | इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि उक्त स्थान पर शराब तस्करी की गोपनीय जानकारी तिलकामांझी थाने को मिली थी | जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है | उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है |