प्रदीप कुमार बाँका,इंडिया न्यूज नाउ।
बांका ।
जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह अभियान की सफलता को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में एक कतार में 25 सौ लोग एक दूसरे का हाथ थामेंगे। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की।
डीएम ने कहा कि मुख्य मार्ग पर 76 किलोमीटर की लंबी कतार लगेगी। पूरे जिले में 408 किलोमीटर में लोग शामिल होंगे। जिसके लिए सभी बीडीओ को माइक्रो प्लान के साथ काम करने का आदेश दिया। बैठक में डीसीएलआर रविरंजन गुप्ता, डीपीआओ रंजन चौधरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला में आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में प्रत्येक किलोमीटर पर नायक सेक्टर प्रभारी तथा प्रत्येक एक सौ मीटर पर दल नायक की तैनाती की जाएगी। जो कतार में 25 सौ व्यक्ति के जुड़ने का लक्ष्य निर्धारित करने का कार्य करेगा। साथ ही कला जत्था और सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से जागरुकता रथ का रवाना किया गया है। मानव श्रृंखला के लिए जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक की दीवारों पर पेंटिग कराई जाएगी। गांव और शहर की दीवारों पर नशा मुक्त और बाल विवाह के दुष्परिणाम की पेंटिग कर लोगों को जानकारी दी जाएगी। स्कूलों में चित्रकारी और निबंध के साथ भाषण प्रतियोगिता होगी। शिक्षा सेवक द्वारा प्रखंड स्तर पर मोटर साइकिल रैली निकाली जा रही है। मानव श्रृंखला की एक दिन पूर्व संध्या मशाल जुलूस निकाली जाएगी। जल-जीवन-हरियाली अभियान के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला में सरकारी विद्यालय के रसोइया के साथ निजी स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे। पांच से 12वीं तक के बच्चे सड़क पर मानव श्रृंखला में शामिल होंगे।