संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता।
भागलपुर ।
शुक्रवार को अंग क्रांति सेना बिहार के बैनर तले जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के जन्मदिन के अवसर पर पीजी राजनीति शास्त्र विभाग के प्रांगण में आम्रपाली फलदार वृक्ष लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र राय व रास्ट्रीय संयोजक शिशिर रंजन सिंह ने वृक्ष लगाया। पॉलिटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र राय व रास्ट्रीय संयोजक शिशिर रंजन सिंह ने जिलाअध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा वृक्ष लगाना एक प्रेरक आवाहन है जिसका उद्देश्य संपूर्ण राष्ट्र में प्रतिवर्ष हजारों वृक्ष स्थापित करना है। यह संख्या सहजता से पूरी की जा सकती यदि देश के सवा सौ करोड़ की आबादी अपने हाथ से एक-एक पौधा लगाएं और यह मौका वे जन्मदिन या शादी की सालगिरह या अन्य मौकों पर अपना सकते हैं। हम देख रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री जल जीवन हरयाली अभियान के तहत पूरे बिहार में अभियान चलाए हुए हैं । क्यों नहीं हम पेड़ लगाकर धार दे। शुक्रवार के कार्यक्रम में रास्ट्रीय संयोजक शिशिर रंजन सिंह, पॉलिटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र रॉय,लॉ कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ मधुसूदन सिंह, अतिथि व्याख्याता डॉ अरुण कुमार पासवान, वरिष्ठ नेता चंदन भारद्वाज, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।