एस. के.गांधी,लखीसराय।
9 जनवरी 2020
समाहरणालय के सभाकक्ष में केंद्रीय चयन पर्षद् (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही पद के लिए 12 जनवरी एवं 20 जनवरी 2020 को होने वाली परीक्षा की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी श्री शोभेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसकी सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी परीक्षार्थी अथवा परीक्षा कार्य में लगे कर्मी/पदाधिकारी कदाचार में लिप्त पाए गए तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व सभी वीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय समुचित रूप से परीक्षार्थियों की जांच सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित रहेगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कर्मी अथवा पदाधिकारी द्वारा ही की जाए, इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
परीक्षा के सहायक संयोजक के रूप में प्रतिनियुक्त उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल ने बताया कि उक्त दोनों तिथियों को दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान लगातार वीडियोग्राफी होगी। उन्होंने केंद्राधीक्षक को इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए एवं कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, परीक्षा की मार्गदर्शिका के अनुरूप परीक्षार्थियों के लिए सीटिंग प्लान एवं वीक्षक सहित अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी केंद्राधीक्षक सुनिश्चित कराएंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र के 200 गज के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास मजमा लगाना अथवा भीड़भाड़ लगाने पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट की दुकान एवं साइबर कैफे बंद रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की कदाचार की स्थिति उत्पन्न न हो।
गौरतलब है कि सिपाही पद के लिए उक्त परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी एवं 20 जनवरी 2020 को दो पालियों में होगा। इसके लिए लखीसराय जिला अंतर्गत सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, राजकीय पॉलिटेक्निक, विद्या भवन बालिका विद्यापीठ, के.एस.एस. कॉलेज, के.आर.के. हाई स्कूल, आर. लाल कॉलेज एवं पुरानी बाजार उच्च विद्यालय शामिल है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु तीन गश्ती दल दंडाधिकारी -सह- समन्वयक प्रेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो परीक्षा सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर अनियमितता अथवा कदाचार की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहेंगे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती सुनयना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री गजेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री बृजेश मौर्य, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री उपेंद्र कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी केंद्राधीक्षक, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, सभी गश्ती दल दंडाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।