दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आवाह्न पर नागरिकता संसोधन कानून को वापस लेने एवं मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन करने सहित रक्षा,बीमा,बैंक,तेल कंपनियों के निजीकरण करने,महंगाई पर रोक लगाने,मजदूरों के अधिकारो पर हमला करने,बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने सहित कई मांगो को लेकर एटक और अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस संगठन की ओर से बुधवार को शहर के महावीर चौक स्थित भाकपा कार्यालय से सैकड़ो मजदूर यूनियन बाजारों को बन्द कराते हुए एनएच 28 सरदारगंज चौक पर पहुंचकर सड़क जाम किया.तथा जाम स्थल पर प्रतिरोध सभा का आयोजन रामविलास शर्मा की अध्यक्षता में की गई. जिसे संबोधित करते हुए एटक महासचिव श्री शर्मा ने कहा कि मजदूरों के हक एवं अधिकार को सरकार खत्म करने की कोशिश कर रही है.
श्रमिकों को लाभ से वंचित किया जा रहा है.बैंकों का विलय के कारण आज श्रमिकों को चिकित्सा सहायता की राशि पाना भी मुश्किल हो गया है.8 जनवरी का आंदोलन गूंगे बहरे सरकार को नींद से जगाने की आवाज है कि आगे इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.सभा को एटक के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर,सीपीएम के विधान चंद्राराय, किसान नेता शंभू कुमार चौधरी,नौजवान संघ के नेता शंकर राम,महिला नेत्री नीलम देवी,किसान नेता रामसेवक राय, बीड़ी मजदूर यूनियन के नेता मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद उस्मान, खेत मजदूर यूनियन के नेता महेश्वर राम, कारो देवी,रामा देवी,अशोक रजक,प्रमिला देवी,सुरेंद्र कुमार,शंकर सुमन साह,श्याम पंडित,सुखदेव दास,विमला देवी,अशरफ कमला आदि ने भी सभा को संबोधित किया.मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता एनएच 28 सरदारगंज चौक पर घेरा बना कर बैठ कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे.