संजीव मिश्रा, वरीय संवाददाता।
इंडिया न्यूज नाउ।
जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल भागलपुर आ रहे हैं।
जिसको लेकर जिला के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी यहां केम्प किये हुए हैं।
मंत्री अशोक चौधरी जी ने जिलाधिकारी एवं सभी पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया और साथ ही सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने और मुख्यमंत्री जी की सभा में सम्मलित होने का निमंत्रण दिया।
पर्यावरण को बेहतर बनाने के इस अभियान में मंत्री द्वारा राजेश बर्मा को भी आमंत्रित किया गया।
इस पर युवा उपमेयर राजेश बर्मा ने कहा कि:
मैं जिला प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के माननीय मंत्री जी का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूँ ।