हरिनंदन गोस्वामी,इंडिया न्यूज नाउ।
पीरपैंती, भागलपुर ।
पीरपैंती प्रखंड के मकरणपुर में अतिथि ब्रिक्स के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को अतिथि ब्रिक्स के संचालक सुबोध कुमार विमल के द्वारा पांच सौ कंबल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मंच संचालक अमित कटारुका के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामविलास पासवान , विडियो रज्जन लाल निगम, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश रमन, जनार्धन आजाद , शिवनारायणपुर के पूर्व मुखिया जैनेन्द्र कुमार राम उर्फ पिंटू कुमार राम ,पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव,
बैंक प्रबंधक सहित गणमान्य लोगों के द्वारा फिटा काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं सबोद कुमार विमल ने बताया कि हम इस प्रकार की सामाजिक कार्य गत वर्षो से करते आ रहे इस सेवा में हमारे सपरिवार सम्मिलित होकर भागीदारी निभाते है ।आए हुए अतिथियों को माल्यार्पण और बुके देकर सम्मानित किया गया ।