इंडिया न्यूज़ नाउ, विनोद कुमार ।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मालपुर में जनवरी 2020 को होने वाली मानव श्रृंखला का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया
विद्यालय प्रांगण में कलाकारों द्वारा दहेज प्रथा नशा मुक्त बिहार बाल विवाह के के बारे में बताया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्र भूषण सिंह , शिक्षक मुकेश कुमार , अवनीश कुमार शिक्षिका वीना कुमारी
एवं छात्र-छात्राएं ज्योति कलश अस्मिता , राजश्री , अर्चना , रेखा खुशबू , इत्यादि छात्र-छात्राएं मौजूद थे