आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ।
पटना ।
बेरोजगारों को रोजगार देने, निजीकरण पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन 21000 प्रतिमाह करने, समान काम का समान वेतन देने और किसानों का कर्ज माफी के समर्थन में सिटीजन फोरम ने 8 जनवरी को देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में रैली निकाली।
माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा आज भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता की बुनियादी समस्याएं बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कृषि संकट, आर्थिक संकट, महिला उत्पीड़न की समस्याओं को हल करने में विफल रही है। वही संप्रदाय को धार्मिक उन्माद पैदा कर फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है। धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की पुरजोर मुहिम चला रही है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर ठोक कर हमारे देश की संविधान पर ही हमला बोल दिया है। विरोध की आवाज को दबाने के लिए दमनात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में बिहार की जनता से अपील है कि कल के देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण बंद को जोरदार ढंग से सफल बनाएं। कार्यक्रम को सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी, पंकज वर्मा, सुशील, धनंजय आदि ने संबोधित किया।