दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)
स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता क्षेत्र भ्रमण करते हुए प्रखंड क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को किया.श्री मेहता ने दलसिंहसराय प्रखण्ड अंतर्गत पगड़ा पंचायत के शाहपुर पगड़ा में लगभग 71 लाख 50 हजार,हरिशंकरपुर पंचायत के सहनी टोला में लगभग 85 लाख 70 हजार और सुल्तानपुर घटोह पंचायत के हरिजन टोला में 69 लाख 83 हजार की लागत से ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास किया.
वही सुल्तानपुर घटहो के बनघारा पैक्स गुदाम प्रांगण में आयोजित सभा में श्री मेहता ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि विधानसभा के उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में लगभग 60 सड़कों की निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है,जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बीते वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में लगभग 130 सड़कों के अलावा विद्यालय भवन,पुस्तकालय आदि का शिलान्यास किया जिसमें अधिकतर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और कुछ निर्माण प्रक्रिया में है.वही उन्होंने J.N.U में छात्रों पे हुए हमले पर घटना की निन्दा भी किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर महतो,मीडिया प्रभारी राजदीपक सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
बाइट -विधायक आलोक मेहता ।