कामेश्वर यादव,इंडिया न्यूज़ नाउ।
कटोरिया (बांका)/
प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति गोदाम पर हड़ताल पर चल रहे जनवितरण दुकानदारों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसका नेतृत्व फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया। इनकी मुख्य मांगों में केरल की तर्ज पर जनवितरण दुकानदारों को तीस हजार रुपये मानदेय निर्धारित करने, खाद्यान्न में प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये तथा केरोसिन में प्रति लीटर तीन रुपये कमीशन निर्धारित करने, अनुकम्पा, साप्ताहिक अवकाश, निलंबन आदि प्रक्रिया को लागू करने जैसी मांगें शामिल हैं। सभी डीलरों ने आपूर्ति गोदाम पर जाकर एजीएम रितेश कुमार सिंह से कहा कि अनाज नहीं भेजना है। प्रदर्शन में जयप्रकाश सिंह, नागेश्वर यादव, प्रह्लाद केसरी, सीताराम साह, शंकर यादव, जयलाल यादव, संजय यादव, उमेश मिश्रा, रमेश यादव, फागु यादव, गौरीशंकर केसरी, बिना देवी, ब्रह्मदेव यादव, रूपक कुमार, नारायण यादव आदि जनवितरण दुकानदार शामिल थे।