विवेक मुस्कान,इंडिया न्यूज नाउ।
दरभंगा ।
सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 द्वितीय चक्र का उद्घाटन सदर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र सारा मोहम्मद ग्राम गंगवारा मे महेंद्र पासवान के दरवाजा पर सिविल सर्जन डॉक्टर एएन झा द्वारा कबीर कुमार पिता राजेश वाड़ी को रोटावायरस एवं पोलियो की खुराक पिलाकर शुरुआत की गई। इनके द्वारा बताया गया कि टीकाकरण के माध्यम से बच्चों की मृत्यु दर में काफी कमी आई है, अतएव जन्म से लेकर 5 साल तक 7 बार बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं 12 जानलेवा बीमारीयों से बच्चों का जिंदगी बचाएं। जहां टीकाकरण का आच्छादन लक्ष्य से कम है वैसे 289 सत्र 11 ब्लॉक में चिन्हित किए गए हैं और वहां मिशन इन्द्र धनुष के तहत 4679 बच्चे 681 गर्भवती को सत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है ताकि एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना हो। इस कार्यक्रम में डी आई ओ डॉ एके मिश्रा, SRTL डॉ राजेंद्र सिंह, एसआरसी दिलीप कुमार झा, एस एम ओ डॉ बसवराज, यूनिसेफ एसएमसी शशीकांत सिंह, ओमकार चंद्र, भीसीसीएम पंकज झा, बीएमसी रेनू देवी एफ एम दयानंद पोद्दार, स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण प्रसाद, बीसीएम नितेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी, एएन्एम आशा जैस्वाल, आशा फैसिलिटेटर आरती कुमारी, मंजू देवी एवं काफी संख्या में बच्चे, गर्भवती एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। यह कार्यक्रम आज से 16 जनवरी तक टीकाकरण दिवस एवं छुट्टी के दिन छोड़कर हर रोज चलाई जाएगी सभी प्रबुद्ध जनों से आग्रह है कि अपने क्षेत्र एवं आसपास के सभी बच्चों को टीकाकरण के लिए उनके अभिभावक को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें ।