इंट्रो ।
10 बजे सुबह से 10 बजे रात तक वृंदावन विवाह भवन में डटे रहेंगे अंगिका प्रॆमी
खाने से लेकर सोने-बैठने तक की व्यवस्था करेगी आयोजन समिति
संजीव मिश्रा, वरीय संवाददाता ।
भागलपुर कोयला घाट के काली स्थान परिसर स्थित कुमार क्वीज एन्ड टेस्ट सीरीज में 1 और 2 फरवरी को तिलकामांझी के वृंदावन विवाह भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय अंगिका महोत्सव-2020 में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा सर्वसम्मति से तैयार की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अंगिका महोत्सव- 2020 के संयोजक गौतम सुमन ने बताया कि प्रथम दिन के प्रथम सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन टीएमबीयू के पूर्व कुलपति डॉ.रामाश्रय प्रसाद यादव करेंगे, जबकि अध्यक्षता स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ.मधुसूदन झा करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कुंदन अमिताभ (मुम्बई),मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) बहादुर मिश्र के अलावा आगत अतिथियों का स्वागत महोत्सव की स्वागताध्यक्ष पूर्व महापौर डाॅ.वीणा यादव करेंगी। महोत्सव के दूसरे सत्र में ताल नृत्य संस्थान की ओर से अंगिका लोक नृत्य-‘झिझिया,जट-जट्टिन व गोदना’ की प्रस्तुति होगी,जबकि उत्तरार्ध में कला सागर सांस्कृतिक संगठन की ओर से बाबा ‘विशु राऊत’ का मंचन किया जाएगा। तत्पश्चात अंगिका लघु फिल्म ‘मरसटका भात’ का प्रदर्शन व रंग ग्राम के द्वारा ‘पोंगा पंडित’ नाती लोक गीत की प्रस्तुति के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन होगा।
वहीं संयोजक श्री सुमन ने दूसरे दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए लोगों को जानकारी दी कि प्रथम सत्र के पूर्वार्ध में परिचर्चा आयोजित होगी जिसका विषय होगा अंगिका अरूण संविधान की आठवीं अनुसूची इस परिचर्चा की अध्यक्षता डॉ तेज नारायण कुशवाहा करेंगे और इसमें कई अंगिका लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान हिस्सा लेंगे इसके बाद टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल व अन्य स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा अंगिका गीत पर नृत्य की प्रस्तुति होगी। वहीं द्वितीय सत्र में कृष्णा क्लब के द्वारा ‘सती बिहुला’ काब्य नाटक, संबंध के द्वारा ‘सफदर के बोल’आदि नाट्य का मंचन किया जाएगा, तत्पश्चात भव्य अंगिका कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मंजूषा प्रदर्शनी,स्वास्थ्य शिविर व अंगिका पुस्तक की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आज के बैठक की अध्यक्षता जहां त्रिलोकीनाथ दिवाकर ने की वहीं संचालन गीतकार राजकुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. अमरेंद्र, दिनेश बाबा तपन, कैलाश ठाकुर,प्रीतम विश्वकर्मा,सच्चिदानंद किरण, डॉ. गौतम कुमार यादव,सुजाता कुमारी, श्वेता भारती, विजय झा गांधी, डॉ. जयंत जलद, कुमार गौरव, योगेंद्र मिश्र, मनजीत सिंह किनवार, कपिलदेव रंग, डॉ. शीतांशु शेखर, हर्षप्रीत सिंह, अमृता कुमारी, कपिल देव कृपाला सहित कई लोग उपस्थित थे। अंत में हिन्दी-अंगिका के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार डाॅ.अमरेन्द्र को उनके 72वें जन्म दिन की उपस्थित लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित अंगिका कवि साहित्यकार व प्रॆमी जन