बिट्टू कुमार ,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर ।
भागलपुरी के जगदीशपुर अंचल में सात दिवसीय राजमिस्त्री ट्रेनिंग अभियान चलाया गया जिसमें की पटना से ट्रेनर मास्टर के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया ट्रेनर का नाम कासिम वरसीद एवं ट्रेनर उदय कुमार एवं गोवर्धन, 30 मिस्त्री को ट्रेनिंग दिया गया एवं सर्वेक्षक शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि मिस्त्री को भूकंप मैं जो मकान गिरता है एवं मकान कंपन हो घर गिरता है एवं अधिक खर्च भी होता है और मकान गिर जाता है इसलिए विषय पर हम बात करेंगे कि बंधन किस तरह दिया जाता है