हरिनंदन गोस्वामी, इंडिया न्यूज नाउ।
पीरपैंती, भागलपुर ।
भागलपुर/पीरपैंती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कार्यालय में सम्मान समारोह रहा गया । स्वामी विवेकानंद भारत माता सरस्वती माता के सरस्वती माता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दिप प्रजवलित विश्वविद्यालय संयोजक रवि भूषण,पूर्व प्रदेश सह मंत्री मनोज कुमार चौधरी,नगर अध्यक्ष प्रो० शत्रुघन कुमार, भाजपा नगर पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पाठक,कृष्णा सिंह,नगर अध्यक्ष नीतू चौबे,नगर छात्रा प्रमुख काजल कुमारी,कॉलेज अध्यक्ष पीताम्बर सिंह,अमोद शर्मा ने कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।मंच संचालन नंदन वर्मा ने किया । मनोज चौधरी ने कहा कहलगाँव के धरती से पहली बार पूरे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है परिषद ने पूरे पूरे कहलगाँव एव पीरपैंती के कार्यकर्ताओ को सम्मान देने का कार्य किया है । रामकुमार पाठक ने कहा रवि भूषण ने कहलगाँव में संगठन के कार्यो को आगे बढ़ाया है और हमे पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृव में पूरे तिलकामांझी विश्वविद्यालय आगे बढ़ेगा । नीतू चौबे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे बीच के कार्यकर्ता को संगठन ने पूरे विश्वविद्यालय का संयोजक बना कर कहलगाँव के एक एक कार्यकर्ता को सम्मान देने का कार्य किया है रवि भूषण ने कहा कि मैं जिस तरह से ईमानदारी पूर्वक 2010 से संगठन के लिए कार्य कर रहा हु मैं पूर्ण विस्वास दिलाता हूं कि मैं संगठन के लिए इसी प्रकार निष्ठापूर्वक कार्य करता रहूंगा । सभी अतिथियों के द्वारा अंग वस्त्र व माला पहना कर विश्वविद्यालय संयोजक रवि भूषण को सम्मानित किया गया । प्रो० शत्रुघन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी को बधाई दी । कार्यक्रम में अविकाश,कन्हैया, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव,कौशिक,मानश झा,आशिक,प्रवीण कुमार, कपेश साह ,शिवम पाठक,राजा चौबे,आलोक गुप्ता, भानु सिंह,अमिश,राहुल, प्रीतम झा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।