आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ।
पटना ।
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव की आहट शुरू होते ही पोस्टर वार का छद्म युद्ध शुरू हो चुका है। यूं तो हर दल का राजनीतिक बयान बाजी मीडिया की सुर्खियां बनती रही है। लेकिन इस बार पोस्टर के द्वारा छद्म युद्ध शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यू के द्वारा एक से एक पोस्टर पर वार लगातार चल रहा है।
बताते चलें कि यह दोनों दल पिछले विधानसभा चुनाव में कदमताल मिलाकर चुनाव जीते थे। दोनों की नीति और नियति एक थी। बिहार की जनता ने दोनों की सामाजिक विचारधारा के मद्देनजर वोट किया था। लेकिन वक्त के साथ जनादेश को तोड़कर जनता दल यू ने राजद से किनारा कर भाजपा से गठजोड़ कर सरकार बना लिया। अब दोनों दलों के बीच वाक युद्ध के अलावा पोस्टर के द्वारा छद्म युद्ध जारी है। पटना की सड़कों पर जनता दल यू के द्वारा लगाया गया पोस्टर 15 साल बनाम 15 साल भरोसा, हिसाब दो हिसाब लो के जवाब में राजद ने एक से एक पोस्टर लगाए हैं। राजद ने एक पोस्टर में “झूठ की टुकड़ी घोटालों का धंधा” नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित के अलावे एक से एक पोस्टर जनता दल यू के खिलाफ लगाया है। पोस्टर में दर्शाया गया है कि “गरीब से छल” जनता का अपमान, जनादेश की तस्करी, कुर्सी की सनक, और जनादेश का व्यापार के द्वारा तंज कसा है।
बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है और इसका ट्रेलर पटना की सड़कों पर दिखने लगा है। जहां विपक्ष पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज कस रहा है। वही पोस्टर पर लालू राज उबेर कर जनता दल यू यह बताने की कोशिश कर रहा है कि वह राज के विकास में जुटी है जबकि माहौल इससे पहले उलट था।