शयामा नंद सिह,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपूर ।
जिले के सुलतानगंज के ए.के गोपाल कालेज मे जल जीवन हरयाली को लेकर वृक्षा रोपन।। भागलपुर सुलतानगंज के ए.के गोपालन कालेज मे जल जीवन हरयाली को लेकर वृक्षा रोपन अभियान चलाया गया। इस दौरान विडियो प्रभात रंजन,सीओ शशिकांत ष,कालेज के प्रबंधक अर्जुन प्रसादभच, प्राचार्य नवीन यादव प्रबंधक समिति सदस्य डा. राजेंद्र पोद्दार, राजद नेता मो.मेराज ने वृक्षा रोपन किया।इस दौरान कालेज के प्रबंधक जल जीवन हरयाली व मानव श्रृंखला के बारे मे बताते हुए छात्र छात्राएं को रिहल्सल कराया गया ।साथ ही 19 जनवरी को मानव श्रृंखला मे भाग लेने के लिए छात्र छात्राओ से अपिल की।इस दौरान स्कूल के तमाम छात्र छात्राऐ महजुद थे।