मसौढ़ी/ पटना
अरुण कुमार
इंडिया न्यूज नाउ।
धनरुआ प्रखंड़ के ःदुभारा गांव में समाज सेवी और
सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय बालसुन्दर राय के चौदहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके याद में परिजनों उपेन्द्र कुमार निराला, अरूण कुमार आदि के द्वारा प्रत्येक बर्ष की तरह इस वर्ष भी “नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर”, कम्बल वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बालसुन्दर राय के भाई उपेन्द्र कुमार निराला, अरूण कुमार व पुत्र राजेश कुमार और कमलेश कुमार कार्यक्रम के मुख्य संयोजक थें । विशेषज्ञ डॉ गौतम कुमार के नेतृत्व में लगभग दो सौ लोगों के आंखों की जांच कम्प्यूटर द्वारा की गये । साथ ही लगभग तीन सौ गरीब लोगों के बीच कम्बल वितरण किये गये । कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र प्रसाद यादव ने की जबकि मंच संचालन भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी के प्रभारी विश्वरंजन ने किया । सुप्रसिद्ध लोक गीत गायक एस के तुफानी, संजय कुमार, तबला वादक सुमित कुमार सहित विद्यानंद जी, विकास जी आदि कलाकारों ने एक से एक मधुर गीत संगीत से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में विधायिका श्रीमती रेखा देवी, डॉ सुधीर कुमार, पंकज कुमार शिक्षक, नवल भारती, धर्मेन्द्र कुमार, उमेश यादव, डॉ रामजयपाल सिंह, मुखिया लेंबू पासवान, वकील कृष्णनन्दन यादव, उत्पलकांत जी आदि के साथ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए ।*