विवेक मुस्कान, इंडिया न्यूज नाउ।
दरभंगा 4 जनवरी 2020
औरंगाबाद बर्बरता की घटना, अमीर हंजला की हत्या की की सीबीआई जांच कराने, उनके परिजन को 20 लाख रुपया मुआवजा, व पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य मांग को लेकर आज भाकपा(माले)-इंसाफ मंच के राज्य व्यापी आवाहन पर भाकपामाले के राज्यव्यापी विरोध दिवस कार्यक्रम के अवसर पर दरभगा जिला अधिकारी के समक्ष धरना दिया गया। धरना सभा की अध्यक्षता इंसाफ मंच के भूषण मंडल व भाकपा(माले) नगर सचिव सदीक भारती ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने नितिश मोदी सरकार पर सरकार पर यूपी के तर्ज पर साम्प्रदायिकरण करने के आरोप लगाया। उन्होंने कहा फुलवारी और औरंगाबाद मे अल्पसंख्यक समुदाय बेगुनाह इंसानो पर पुलिसिया बर्बरता के साथ दमन ढाए गया है। फुलवारी के सत्रह साल के अमीर हंजला की हत्या कर दी गई है। नितिश सरकार आर एस एस के एजेंडे को आगे बढा रही है। पुलिस प्रशासन की साम्प्रदायिकरण खतरनाक है। उन्होंने सरकार से पुलिस दमन के जिम्मेदार औरंगाबाद के डीएम सहित पुलिस पदाधिकारी पर अविलंब कारवाई की मांग करते उन्होंने फुलवारी के अमीर हंजला के परिवार को बीस लाख रुपये मुआवजा देने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की साथ ही पुलिस कहर से नष्ट और लूटपाट की गई सम्पत्ति की मूल्यांकन कर मुआवजा देने की मांग की।
श्री यादव दंगा के साजिश रचने मे शामिल भाजपा आर एस एस बजरंग दल के नेताओ पर कार्रवाई की जाए सीएए एन आर सी एन पी आर रद्द करने की मांग की।
वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी में कहा कि हरियाली जन जीवन योजना नितिश मोदी सरकार का गरीबो दलितो के साथ धोखा है। इस योजना के नाम पर लाखो गरीब दलितो अल्पसंख्यक परिवार को सरकारी जमीन पर से घर उजाड़ने की कार्रवाई की जा रही है वही दंवग सामंत भूस्वामी के कब्जे वाले सरकारी जमीन को मुक्त कराने मे नितिश मोदी सरकार विफल रही है। वासभूमि आवास रोजगार न्याय सुरक्षा देने मे विफल रही है सरकार नलजल और मनरेगा मे लूट जारी है सरकार से अविलंब जांच की मांग की सभी वक्ता ने कहा मोदी सरकार संविधान लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता पर हमला कर रही है। इस हमला का जबाब आम आवाम को देना होगा।
धरना में नंद लाल ठाकुर, अभिषेक कुमार, सिवन यादव, प्रिंस राज,लक्ष्मण पासवान, देवेन्द्र कुमार
सुरेन्द्र पासवान, विलक्षण यादव, सनीचरी देवी, रसीदा खातून, केशरी यादव, मयंक कुमार यादव, हरि पासवान, संदीप कुमार चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे। धरना के माध्यम से मांग पत्र डीएम को सौपा गया।