ब्रिजमनी पांडेय, इंडिया न्यूज नाउ।
बक्सर।
2020 सुरुवात के साथ ही 3/01/2020 को रेनुकोट नगर कांग्रेस के अध्यक्ष ओ पी सिंह के नेतृत्व में रेनुकोट के अंदर आनेवाले विभिन्न रंगटोला ,पोखरा, आश्रम गावो में जा कर मनरेगा के तहद चलनेवाली योजनाओं का जायजा लिया गया । ओर आम लोगो से मिलकर उन के समस्याओं को सुन कर उस के निदान के लिए हर सम्भव कोशिश करने का अस्वासन भी ओ पी सिंह जी के द्वारा दिया जाता ह । ओ पी सिंह जी ने बताया की मनरेगा के तहद बनाये जाने वाली शौचालय में धांधली की पूर्ण आशंका है, अभी तक बहुत सारे घरो में शौचालय निर्माण कार्य पूरा नही हुवा है जिस के वजह से लोगो को घरो से बाहर जाना पड़ता है बहुत सारे दिकतो का सामना करना पड़ता है।