बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार :
कोयले की ढ़ुलाई से लाखों रुपए की राजस्व प्राप्त होता है टोरी जंक्शन को लेकिन कंबल तक नहीं मिला मृतक को।
लातेहार जिला की घटनाएं
दिनांक 03 जनवरी 2020 की सुबह से स्टेशन के मुख्य द्वार पर ठंढ से ठिठूर रहा था मृतक,
इस द्वार से कई बार स्टेशन के पदाधिकारीयों का आना जाना हुआ, नजर भी पड़ी होगी, इसके बाद भी रेल प्रबंधक इस गरीब की ओर ध्यान नहीं दिया, रेलवे उदाशीन बना रहा।
रेलवे प्रबंधन ने ठंढ से ठिठुरते गरीब वृद्ध की अनदेखी की।
ठंढ से गरीब को बचाने की कोई व्यवस्था नहीं हुई।
रेलवे प्रबंधन की उदासीनता से ठंढ से गरीब की जान गई।
शव की पहचान नहीं हुई है।
दिनांक 04 जनवरी 2020 की सुबह रेल प्रशासन ने शव को बरकाकाना ले गई।
CPIM नेता अयुब खान ने कहा कि रेलवे प्रबंधन की यह उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण है।