राजेश केसिरिवाल ,रक्सौल।
रक्सौल।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47 वीं बटालियन, पंटोका के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक विदेशी हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर शहर के नहर रोड से एक युवक की पहचान कर उसे खराब नंबर प्लेट की हीरो स्प्लेंडर बाईक से जाते रोका गया और उसकी तालाशी ली गयी। जिसके बाद युवक के पास से यूएसए निर्मित 7.65 की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ 2 जिंदा राउंड गोली भी बरामद की गयी। गिरफ्तार युवक की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के सिसवा गाँव निवासी महेंद्र यादव के 27 वर्षीय पुत्र छोटन यादव के रूप में हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार छोटन को उक्त पिस्टल महादेव के एक व्यक्ति ने दिया था, जिसकी डिलीवरी शहर के पंकज चौक पर दिया जाना था। फिर वहाँ से कोई बाहर का व्यक्ति आकर इसे लेता। फिल्हाल गिरफ्तार युवक को अग्रतर कार्यवाही हेतु थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस हथियार से किस घटना को अंजाम दिया जाना था और यह कहाँ से आया अभी इसका खुलासा बाकी है।