पंकज ठाकुर, इंडिया न्यूज नाउ।
चाँदन, बाँका ।
देवघर चांदन मुख्यमार्ग पर हंगामा कर रहे एक शराबी को हाईवा चालकों ने जमकर पीटा। मिली जानकारी के अनुसार, सिलजोरी पंचायत स्थित सुखनिया गांव निवासी 40 वर्षीय सरखी कोड़ा,पिता-सूखो कोड़ा ने शुक्रवार को चांदन बस स्टैंड स्थित बजरंगी चौक के बीच पक्की सड़क पर हंगामा करने लगा।जिससे तकरीबन आधा घंटा तक मुख्यमार्ग जाम हो गया। दरअसल सरखी कोड़ा शराब के नशे में चलती वाहन के आगे छलांग लगा देता था।कई दफा वहां मौजूद लोगों ने सड़क से उठा कर ले दूर खींच ले जाने के बाबजूद भी पुनः सड़क पर लेट कर हंगामा कर वाहन चालक के उपर ईट व चप्पल फेंककर परेशान कर रहा था।इससे परेशान होकर कुछ हाईवा चालकों ने जमकर धुनाई कर दीं।हंगामा देख आसपास के लोगों भी इक्ट्ठा हो गये, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती शराबी की भरपूर धुनाई हो चुकी थी।शराबी युवक ने शराब कहां पी? इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल,पुलिस ने उसे हिरासत ले लिया है और उसे पीएचसी चांदन में उपचार के लिए भर्ती करवाया है।