सोनू गुप्ता, इंडिया न्यूज नाउ।
बौंसी (बांका) :
जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर आगामी नौ जनवरी को मुख्यमंत्री के बांका के चंदन जलाशय परियोजना की यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम कुंदन कुमार के साथ भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने ऐतिहासिक लक्ष्मीपुर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। लक्ष्मीपुर डैम के आईबी में तैयारी का जायजा लिया। भू राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा बिहार सरकार के जल जीवन और हरियाली अभियान को लेकर चांदन डैम सहित लक्ष्मीपुर ऐतिहासिक गांव के साथ किसानों द्वारा लगाए गए उसर भूमि में आम के बगीचे तालाब आदि बनाए गए हैं। किसानों को जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर तालाब का निर्माण और आम के बगीचे को लगाया गया है। उसर एवं पथरीली और बंजर भूमि में पानी की नमी बनी रहे। इसके भी उपाय किए गए हैं। चांदन डैम को आकर्षक बनाया गया है। जिससे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। नए साल को लेकर पिकनिक मनाने के लिए भारी संख्या में लोग यहां जुटे थे। यहां की मनोहारी सुषमा देखकर लोग काफी आनंदित हुए हैं। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा राज्य में सबसे अधिक 42261 हेक्टर जमीन बांका जिला में उसर और रैयती जमीन है। इसके बाद ही जमुई और गया में बंजर रैयती जमीन है। यहां किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर 30 एकड़ जमीन में 15 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। जिसमें किसानों द्वारा एक तरफ 17 एकड़ और दूसरी तरफ 13 एकड़ में प्लांट लगाया गया है। ड्रिप योजना सिंचाई के तहत स्टाबेरी और जी केले की बड़ी खेती की योजना बनाई जा रही है। चौरस जमीन पर कंटूर ट्रेंच, ढलान पर स्टैंगर ट्रेंच पूरे रिएक्टिव एरिया में बनाया गया है। जहां जानवरों की सुरक्षा के लिए चारों ओर गैवियन का निर्माण किया गया है। जिसमें पानी का रुकना संभव होगा और इसी गैवियन के जरिए वाटर हार्वेस्टिंग होकर एक ओर बने छोटे-छोटे तालाब इंटर कॉपर टैंक में जमा होकर सिंचाई के काम आने की बात डीएम ने कही। डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को मंदार के रोपवे के लिए अविलंब चलो ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। भू-राजस्व मंत्री ने डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ ऐतिहासिक गांव लक्ष्मीपुर के रानी तालाब, भुवनेश्वरी मंदिर, घुटिया बांध आदि का निरीक्षण किया। ऐतिहासिक लक्ष्मीपुर राजा के महल के साथ रानी तालाब के चारों ओर हो रहे इंटरलॉक वर्क तथा चारों और आकर्षक बांध निर्माण का निरीक्षण किया। भू-राजस्व मंत्री के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में पुरुषोत्तम ठाकुर, विक्की मिश्रा, मुकेश सिन्हा, राघवेंद्र झा, दिवाकर साह, खीरो यादव, अंजनी कुमार सिन्हा, वीरेंद्र झा, छोटू साह आदि थे।