बद्रीप्रसाद गुप्ता, लाते हार ।
शौचालय निर्माण के बाद यूसी जमा नहीं करने पर जिले के आठ प्रखंड विकास पदाधिकारी से पुछा स्पष्टीकरण*
*प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को गति देने का दिया निर्देश*
लातेहार
*उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता *में स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री कमर के द्वारा बारी-बारी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण ग्रामीण की प्रखंडवार समीक्षा की गई एवं कार्य की गति को देख कर नाराजगी व्यक्त किया साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य की गति तेज करने एवं सरकार द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ कागजों पर ही कार्य नहीं हो बल्कि जो कार्य हो वह धरातल पर भी दिखे अन्यथा जांच में धरातल पर कार्य नहीं पाएं गए तो दोषियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने स्वच्छ भारत मिशन से बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की जानकारी ली जिसमें पाया कि निर्धारित लक्ष्य के अनरूप शौचालय निर्माण कार्य तो पूर्ण करा लिए गए है लेकिन अबतक शौचालय निर्माण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है जिस पर उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार लगाया एवं स्पष्टीकरण करते हुए तीन दिनों के अंदर यूसी जमा करने का निर्देश दिया वही ऐसा नहीं होने पर जबावदेही तय करते हुए बीडीओ पर कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने स्पष्ट कहा कि एक भी घर शौचालय विहिन नहीं हो दो दिनों के अंदर सर्वे कर रिर्पोट सौंपे एवं जिनके घर में शौचालय नहीं है तत्काल शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें। श्री कमर के द्वारा कार्यपालक अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल सहिया एवं रोजगार सेवक के माध्यम से सर्वे करवाने का कार्य कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने शतप्रतिशत फोटो अपलोड करने समेत अन्य निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं बाबा साहेब अंबेडकर आवास की समीक्षा की एवं लंबित पड़े आवास को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान श्री कमर ने ऐसे प्रधानमंत्री आवास जिनका निर्माण किया जा चूका है लेकिन अबतक आवास में शौचालय निर्माण नहीं कराया गया है वैसे आवास की सूची दो दिनों के अंदर सौंपने की बात कही ताकि वैसे लाभूको को तत्काल शौचालय का लाभ दिया जा सके। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी प्रधानमंत्री आवास एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास पूर्ण कर लिए गए है वैसे लाभूको के खाते में दो दिनों के अंदर अंतिम किस्त की राशि भेजना सुनिश्चित करें वही वितिय वर्ष 2016-19 तक कुल 689 लंबित आवास को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करवाने को लेकरभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा पीएम आवास एवं शौचालय निर्माण कार्य में सरकार द्वारा मिले लक्ष्य के अनरूप कार्य करवाने को लेकर अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा,जिला कल्याण पदाधिकारी बी,पंडित,पीएचइडी कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर,प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक,दिनेश कुमार,अरविंद कुमार,प्रवीण केरकेटृटा,एसबीएम के नोडल पदाधिकारी गोविंद रत्नाकर,एसबीएम के जिला समन्वयक शिव कुमार यादव,एसबीएम के जिला समन्वयक दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे*।
*यूसी जमा नहीं करने वाले आठ बीडीओ पर हुआ स्पष्टीकरण*
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के आठ प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया। जिनमें लातेहार,बरवाडीह,मनिका,गारू,महुआडांड़,चंदवा,बालूमाथ एवं बारियातू शामिल है।
*बैठक में निर्धारित समय में नहीं पहुंचने पर होगी कार्रवाई*
उपायुक्त जिशान कमर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि विकास से संबंधित जो भी बैठक जिला में निर्धारित किए जाए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी निर्धारित समय से पूर्व बैठक में पहुंचे जो भी पदाधिकारी या कर्मी ससमय बैठक में उपस्थित नहीं होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।