स्थानीय संवाददाता ,इंडिया न्यूज नाउ।
दरभंगा ।
लहेरियासराय : युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव की विगत 28 दिसम्बर को हाजीपुर में हुई हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस, जनाधिकार छात्र परिषद्, एनएसयूआई सहित विभिन्न छात्र युवा संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा सह कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। स्थानीय भोगेन्द्र झा चौक पर कैंडिल मार्च के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के सैयद तनवीर अनवर ने कहा कि बिहार की पुलिस-प्रशासन पूर्णरूपेण विफल है। जिस प्रकार राकेश यादव की हत्या अपराधियों ने दिन दहाड़े सड़क पर किया, उसे अभी तक पकड़ने में पुलिस विफल रही है। बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन को लेकर आम जनमानस में आक्रोश है। जनाधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि अपराधी राज्य में बेखौफ होकर दिन दहाड़े हत्या को अंजाम दे रहें हैं और सरकार चैन की नींद सो रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रतिकांत झा ने राकेश यादव हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभूवण यादव, जीसान खान, आनन्द कुमार, राहुल कुमार, जनाधिकार छात्र परिषद् के सार्इं कुमार निरूपम, विनय मिश्रा, अंकित आनन्द, रौशन झा, दीपक स्टार, कांग्रेस सेवा दल के डॉ. जमाल हसन, ईमामुल हक इमाम, आइसा के संदीप चौधरी, मयंक यादव, विकास साहु, विशाल कुमार चौधरी, विकास सिंह सहित दर्जनों छात्र-नौजवान उपस्थित थे।