अजीत कुमार श्रीवास्तव ,इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज ।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय सह भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र गोपालगंज के तत्वाधान में गाँधी स्मारक के प्रांगण भोरे में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाए कराई गयी। फुटबाल मैच बालक वर्ग में भोरे बनाम कोरेया के बीच खेला गया। जिसमें भोरे ने कोरेया को 4-2 से हराया। कबड्डी में बालक वर्ग में गांधी स्मारक उच्च विद्यालय ने माहरादेउर को हरा कर जीत हासिल की। वहीं वॉलीबॉल में बालिका वर्ग सनी स्पोर्ट्स एकेडमी, भोरे ने 25-16 एवं 25-11 से गांधी स्मारक उच्च विद्यालय को पराजित कर जीत हासिल की तथा बालक वर्ग में गॉड ग्रेस स्कूल खजुरहां, भोरे की टीम ने गाँधी स्मारक उच्च विद्यालय को एकतरफा मुकाबले में 25-19 एवं 25-13 से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया। तथा एथलेटिक्स में बालक वर्ग में 100 मीटर की रेस में पुनीत, 200 मी. में रोहित जबकि बिलिका में 100 मी की रेस में पूजा कुमारी ने जीत हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में सुनील साह ने मुख्य निर्णायक तथा विनोद प्रसाद एवं राजेश कुमार ने सहायक निर्णायक की भूमिका निभाए। मौके पर मुख्य अतिथि व्यास सिंह पूर्व मुखिया बगाहवा पंचायत, अवधबिहारी सिंह जितेन्द्र वर्मा विजय बिहारी सिंह अशोक सिंह दीनानाथ सिंह आदि मौजूद थे।