विवेक मुस्कान,इंडिया न्यूज नाउ।
दरभंगा ।
इस अवसर पर दरभंगा एवं समस्तीपुर के विभाग संयोजक डॉ कन्हैया चौधरी ने कहा कि आभाविप दरभंगा के विभिन्न कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व प्रदान किया गया जिससे संगठन के कार्यों में पूरे दरभंगा में विस्तार किया गया, इन्होंने कहाँ की इस ऐतिहासिक गरीबनाथ के भूमि पर आयोजित 61 वें अधिवेशन काफी शानदार रहा, इस अधिवेशन में वर्तमान शिक्षा नीति के साथ देश के वर्तमान हालात सहित विभिन्न विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत होने का मौका मिला।
इस अधिवेशन में सत्र 2019 -20 के लिए नए कार्यकारणी दरभंगा जिला का दिया गया जो इस प्रकार है।
विश्वविद्यालय प्रमख – विमलेश कुमार
विश्विद्यालय संयोजक – पिंटू भंडारी
विभाग प्रमुख – डॉ कन्हैया चौधरी ( दरभंगा समस्तीपुर)
विभाग संयोजक – सुमित सिंह (दरभंगा व मधुबनी )
जिला संयोजक – मणिकांत ठाकुर
प्रदेश छात्रा सह प्रमुख – पूजा झा
विभाग संगठन मंत्री – हेमंत मिश्रा (मधुबनी व दरभंगा)
साथ ही प्रदेश कार्यकारणी परिषद हेतु सूरज मिश्रा, उत्सव पराशर, हरिओम झा, राकेश साह स्वर्णकार, आदित्य झा, केशव आचार्य, अर्पण सिंह, प्रभाकर कुमार, सुमित झा, सूरज चौधरी, नवीन आनंद।
इन सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य हेतु दायित्व प्रदान किया गया।