संजीव मिश्रा,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर ।
अखिल जन जागृति संघ भागलपुर के द्वारा दिनांक
29.12.2019 दिन रविवार को 98 वां कुल्ला-अभियान भागलपुर प्रमण्डल के बाल्टी कारखाना चौक के पास अपराह्न 3.30 बजे से 5 बजे तक चलाया गया। गुटखा खाये हुए 29 वर्ष से 61 वर्ष के लोगों को शुद्ध पानी से कुल्ला करवा कर लिखित शपथ दिलाया गया। उन्हें शौफ मिसरी आदि खिलाकर अच्छी चीजों को खाने की अपील की गई।
आज के अभियान में संघ के अध्यक्ष डॉ शिव शंकर प्रसाद, सचिव मनीष कुमार सिंह, उपसचिव विशाल किशोर जोशी, जीतू कश्यप आदि उपस्थित हुए।