प्रदीप कुमार ,इंडिया न्यूज नाउ।
बांका ।
जल जीवन हरियाली, हर घर नल का जल तथा मानव श्रृंखला को लेकर डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 31 दिसंबर से पहले सभी अतिक्रमित जल संरचना को मुक्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने जल जीवन हरियाली के तहत सीओ के साथ समीक्षा की। इसके बाद अतिक्रमित जल संरचना को हर हाल में चार दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया। प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक कुएं का जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही नल जल योजना व सोख्ता निर्माण करने पर भी बल दिया। पांच वार्ड में कार्य शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी। अमरपुर में चार और फुल्लीडुमर के एक वार्ड में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर बाँका डीएम ने इस सम्बंध में डीपीआरओ को आदेश दिए और दो दिन के बाद कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सभी बीडीओ को कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलों में लापरवाही बरतने एवं भ्रामक प्रतिवेदन देने के कारण कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई बांका के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। गांधी चौक की दीवारों पर कल दिखेगा पेंट माई सिटी का नजारा। 29 दिसंबर को शहर के गांधी चौक पर पेंट माई सिटी बांका का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को 10 बजे आने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ को अपने-अपने प्रखंडों में यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बाँका डीएम ने 19 जनवरी को 408 किलोमीटर मानव श्रृंखला के सफल क्रियान्वयन पर समीक्षा की गई। जिला में मानव श्रृंखला का निर्माण मेन रूट में 74 किलोमीटर होगा। जो शंभूगंज से इंगलिशमोड़ एवं बांका होते हुए कटोरिया तक किया जाना है। सब रूट में 332 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है। वही बैठक में डीडीसी रवि प्रकाश, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता अभिषेक, अपर समाहर्ता जयशंकर प्रसाद ,जिला परिवहन पदाधिकारी फिरोज आलम, डीईओ अहसन, नप के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार अभिनव सहित सभी बीडीओ मौजूद थे।