बिट्टू कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
कहलगांव, भागलपुर ।
शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न चार मुद्दों को लेकर कहलगाँव नगर पंचायत परिशर मे 10:00 बजे से 2:00 बजे तक धरना दिया गया, जिसमे नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो के पीडित बडी संख्या मे महिला व पुरुष उपस्थित रहे,यह धरना कार्यपालक पदाधिकारी के सकारात्मक आश्वसन पर समाप्त हुआ,मौके पर धरने मे गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव,अधिवक्ता उपस्थित रहे और श्री यादव ने कहा कि अगर जनता कि यह मांग सीघ्र पुरी नहीं हुई तो मंच चरण बद्ध आन्दोलन करेगी इसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगे। पीडितो का विभिन्न चार मांगे –
1.नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों मे जल आपूर्ति को सुलभ कराना।
2.बाढ पीडितों को यथा सीघ्र बाढ राहत राशि मुहैया कराना।
3.बाढ मे विस्थापित लोगों को सीघ्र स्थापित करना।
4.न.पं मे बडी संख्या मे राशनकार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड यथा सीघ्र उपलब्ध करना आदि…
इस धरना मे गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव के अलावे मछुआरा संध के संरक्षक राम पूजन जी,पूर्व पार्षद योगेन्द्र सहनी,वार्ड पार्षद स्वेता गुप्ता,वार्ड पार्षद मनोज चौधरी, वार्ड प्रतिनिधि गुड्डू लाल,वार्ड प्रतिनिधि रमेश सहनी,वार्ड प्रतिनिधि राजू सरसहाय,पिंटू सहनी,दिलीप सहनी के अलावे सैकडो
महिला,पुरुषों ने भाग लिया। चार घंटों के कडी मसक्कत के बाद यह धरना कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, सकारात्मक आश्वासन पर समाप्त हुआ….