बिट्टू कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर ।
सनौला थाना अंतर्गत बुढ़ियामां गांव के 1 बच्चे की मौत हो गई है बता देती रोड के किनारे में अधिक गड्ढा होने के कारण खेलने के दौरान गड्ढे में गिर जाने से 6 वर्षीय आर्यन कुमार की मौत हो गई है बता दें कि जागेश्वर मंडल का बेटा आर्यन कुमार खेलने के दौरान गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है