प्रदीप कुमार ,इंडिया न्यूज नाउ।
बांका शहरी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के अंदर ठंड में और भी इजाफा होने वाली है। तापमान 7 डिग्री से भी कम होने की उम्मीद है। ठंड हवाएं भी चलेंगी। ऐसे में बूढ़े व बच्चे ज्यादा सावधानी बरतें। हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी होने की आशंका जताई जा रही है। सूर्यदेव के दर्शन भी हुए दुर्लभ। शाम होते ही लोग आलाव जलाने की जद्दोजहद में जुट जाते है।
घने कोहरे में शिमटा शहर।
कोहरे की घटा छाने के कारण लोग सुबह मॉर्निंग वॉक करना छोड़ रहे है। स्थिति यह है कि सौ मीटर की दूरी भी साफ साफ नहीं दिखाई नहीं देता है ।