लातेहार: किड्जी प्री स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चे, टीचर और स्कूल के स्टाफ रेड ड्रेस और सैंटा क्लॉज बनकर स्कूल आए। नन्हे मुन्ने सांताओं ने अपने मोहक अंदाज में सबका मन मोह लिया। किडजी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान देने के अलावा सामाजिक और धार्मिक ज्ञान देना भी आवश्यक है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति आस्था का प्रादुर्भाव होता है। उन्होंने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे बच्चे स्कूल के किसी भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा तभी ले पाते हैं जब अभिभावकों का सहयोग हमें मिलता है। इसी वजह से हमारा कार्यक्रम भी सफल हो पाता है।
इस अवसर पर स्कूल में केक काटा गया और सौम्या मिस ने सेंटा क्लॉज बनकर सभी बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट बांटे। जबकि संध्या मिस ने सभी बच्चों को क्रिसमस त्योहार के बारे में बताया और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। मौके पर शिक्षिका संध्या श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, पारुल प्रिया, अटेंडेंट संध्या, गार्ड सुनीता, मेड सुमित्रा समेत कई अभिभावक उपस्थित थे।