प्रीतम सुमन, अमरपुर ।
झारखंड विधानसभा में महागठबंधन की जीत पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी कीै लहर दौड़ गयी। महागठबंधन के कार्यकर्तागण कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर एवं पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अभी तो पहली झांकी है पुरा बिहार बांकी है। कांग्रेस पार्टी के वरिय नेता बलराम यादव ने कहा कि जनता भाजपा को पुरी तरह नकार दिया है। फिर से महागठबंधन की लहर चल चुकी है। वरिय नेता प्रवीर कुमार ने बताया कि जिस तरह झारखंड में महागठबंधन को अपार बहुमत मिली है उसी तरह बिहार में आने वाली विधानसभा में बिहार की जनता महागठबंधन को अपार बहुमत से सत्ता में भेजेगी। पार्टी के जिला महासचिव अनिल झा ने बिहार सरकार पर कराड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह से झारखंड चुनाव में जदयु की हार हुई है इस पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए। इन्होंने कहा कि सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से और खुशबु आ नहीं सकती कभी कागज की फुलों से। मौके पर कार्यकर्ताओं ने मौजुद ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर पार्टी के उमाशंकर दास, राकेश भगत, पप्पु साह, पवन दास, सरगुण यादव, रघु दास समेत पार्टी के कार्यकर्तागण एवं आम लोग मौजूद थे।
फोटो :पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार करते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तागण