प्रकाश राज इंडिया न्यूज़ नाउ ।
हाजीपुर /वैशाली ।
हाजीपुर जिला की सबसे पुरानी महिला कॉलेज है जो शहर के कचहरी रोड मेन बाजार में स्थित है । यहां सभी महिला छात्राओं ने अपने तरफ से वैशाली महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीरा सिंह का जन्मदिन खुशी और हर लो उल्लास के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया । इसमें सभी शिक्षक गण और महिला छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ जन्मदिन मनाया । इसमें डॉ मीरा सिंह छात्रों को फर्स्ट, सेकंड ,थर्ड प्राइज प्रतियोगियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया है ।