विवेक मुस्कान,इंडिया न्यूज नाउ।
दरभंगा ।
केवटी : दरभंगा-जयनगर एनएच 527बी के दड़िमा चौक के निकट रविवार की सुबह ट्रक एवं कार की आमने-सामने की टक्कर में कार पर सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मधुबनी जिला के गुड्डी गाछी महराजगंज मुहल्ला (वार्ड संख्या-13) जगतलाल प्रधान के 35 वर्षीय पुत्र छीतन प्रधान, 28 वर्षीया सावित्री प्रधान, 20 वर्षीया रेणु प्रधान, 8 वर्षीया काव्या प्रधान तथा 10 वर्षीय हर्ष कुमार प्रधान शामिल है। सभी को इलाज के लिए सीएचसी रनवे-केवटी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही केवटी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। बताया गया हैं कि छीतन एक ही कार ग्राड आई 10 (बीआर 07 फ – 0366) से मधुबनी के गुड्डी गाछी महराजगंज मुहल्ला से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी क्रम में दरभंगा की ओर से आ रहे सीमेंट की बोरी से लदा ट्रक (बीआर 08 डब्ल्यू-6610) दोनों वाहन पैक्स गोदाम के समीप आमने-सामने टकरा गई।