दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रविवार को शहर के गोला घाट स्थित देवेश्वर नाथ मंदिर परिसर से युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रंजीत साहू के नेतृत्व में बीजेपी समर्थक लोगो ने मार्च निकाला.मार्च में सैकड़ो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के हाथों में तिरंगा और एबीवीपी एवं आरएसएस के झंडे थे.साथ ही दर्जनों युवा 20 फिट का तिरंगा लेकर मार्च में चल रहे थे. सभी नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन में नारे लगा रहे थे एवं आपत्तिजनक नारे देश के गद्दारों को गोली मारो सालो को लगाते हुए शहर के गुदरी रोड, मालगोदाम रोड,गंज रोड,थाना चौक लहेरिया बाजार होते हुए पुनः मन्दिर परिसर में आकर समाप्त हुई.मन्दिर परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया जहां वक्ताओं ने कहा कि विपक्षी पार्टियां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का गलत प्रचार कर रही है.लोगो को साजिश के तहत सीएए के विरिद्ध भड़काया जा रहा है.वही मार्च में एसडीओ विष्णु देव मण्डल,सीओ अमरनाथ चौधरी,थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र,एसआई राकेश दुवे सहित दंगा निरोधक दस्ता चल रहा था.मार्च में बीजेपी के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह,युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रंजीत साहू,सत्यसंग भृतद्वाज,नवल किशोर चौधरी,नगर अध्यक्ष शम्भू साह,दीपक कुमार,राम दुलाल चौरसिया, संजय सोनी,जय सिंह राजपूत,गौरी शंकर,सुजीत पाठक,मनीष वर्णवाल,सोनू राजपुत,आसुतोष मिश्रा, हरिओम वर्णवाल, मनोहर सिंह,देव कांत झा, रामकुमार लाल सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे.