राजा गुप्ता,मधुवनी ।
बछराज नदी स्थित बजरंग चौक पर पूर्व मुखिया पर एकबार फिर से गोलियों से भून दिया गया।जहां मुखिया को सिर में और बॉडी के पार्ट में लगी इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गयी एक अपराधी को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया जो भीड़ का का शिकार हो गया मौके पे ही अपराधी का मौत हो गया। इससे पहले भी पूर्व में अपराधियों की गोली का शिकार हुए था । आपसी रंजिश के कारण अपराधी ने गोली मारकर फरार हो चुका है ।वहीं एसडीपीओ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई ।