संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता।
भागलपुर ।
नागरिकता कानून को लेकर लागातर प्रदर्शन जारी है। आज राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से बुलाए गए बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर चक्का जाम किया गया है। जबकि, कुछ जगहों पर ट्रेन रोकने की भी खबर आ रही है। स्थानीय की मानें तो कुछ लोगों की तरफ से जबरन वहां पर दुकानें बंद कराई जा रही है। तो भागलपुर जिले से तोड़फोड़ की खबर आनी शुरू हो गयी है। स्टेशन चौक के पास राजद के जत्था पहुँच चुका है।
तो वहीं, स्थिति को देखते हुए जिलाप्रशासन की तरफ से सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशाषन पूरी तरह अलर्ट है । चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है।
बरहाल अभी सुबह के 9 बजे है ,ऑयर दिन अभी बाकी है ।
इसलिए ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगा ।
बरहाल भागलपुर की जनता से INN अपील करती है की शांति बनाए रखें, बहकावे में नही आवे । पहले इस कानून के बारीकी को समझे । जैसा दुष्प्रचार किया जा रहा है, भ्रामक है जो हिंसा को बड़ा रहा ।