अनुपनारायन सिंह,इंडिया न्यूज नाउ।
पटना ।
पिछले दिनों एक वेब पोर्टल (लाइव सिटीज) द्वारा चलाये गए रेस्टुरेंट के संचालक के हत्या की खबर सिर्फ अफवाह साबित हुई है। जगदेवपथ, बेली रोड स्थित द ग्रीन ट्री रेस्टुरेंट के संचालक अमित कुमार ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर इस खबर का खंडन किया है। अमित कुमार ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की पिछले दिनों उनके रेस्टॉरेंट के बगल में किसी की हत्या हुई थी मगर एक वेब पोर्टल (लाइव सिटीज) ने इस खबर को मेरे ऊपर प्रकाशित / प्रसारित कर दिया। इस खबर के बाद से मेरे परिचितों एवं मेरे ग्राहकों के अब तक हजारों फोन आ चुके हैं। इस खबर से मेरे घरवालों के साथ मेरे जानने वाले सभी लोग घबराये हुए हैं। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से मैं सभी लोगों को यही कहना चाहता हूँ की ये घटना मेरे साथ नहीं हुई है, मैं बिलकुल सही सलामत हूँ।
मीडिया में इस खबर के चलने से मेरे रेस्टॉरेंट के व्ययसाय पर नकारात्मक असर हुआ है जिसे इस प्रेस वार्ता के माध्यम से मैं सुधारना चाहता हूँ। उन्होनों कहा की हमने पिछले महीने इस रेस्टुरेंट की शुरुआत की थी। हमारे यहाँ रेस्टुरेंट, बैंक्वेट हॉल के साथ एक कांफ्रेंस रूम भी है। इस क्षेत्र के लोगों को हॉस्पिटैलिटी की सभी सुविधाओं से परिचित कराने के लिए इस रेस्टॉरेंट का शुभारम्भ किया गया है।