बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
बालूमाथ I सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा चमातू ग्राम स्थित 10 नंबर काटा के पास जयनाथ उर्फ जुगल गंझू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जयनाथ उर्फ जुगल गंझू बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलबसीया अमरवाडीह ग्राम के रहने वाले थे तथा समाजसेवी महेंद्र गंझू के पिता थे। पूर्व में जयनाथ उर्फ जुगल गंझू माओवादी के सबजोनलकमांडर रह चुके है। फिलहाल जयनाथ उर्फ जुगल गंझू द्वारा फुलबसिया कोल साईडिंग में विभिन्न कम्पनियो का कोयले का ट्रांसपोर्टिंग और रैक लोडिंग का काम किया जा रहा था। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना का अंजाम किन लोगो के द्वारा दिया गया है,बालूमाथ थाना पुलिस गंभीरता से तहकिकात करने मे जुटी हुई है। वही किसी अपराधी,या अन्य लोगो द्वारा घटना कि जिम्मेवारी नही लिया है I